यर्टल कछुआ | Yertle The Turtle



Yertle The Turtle


यर्टल कछुआ | Yertle The Turtle Ebook


साला-मा-सॉन्ड के सुदूर द्वीप के ऊपर, यर्टल कछुआ, एक तालाब का राजा था। तालाब अच्छा और साफ-सुथरा था। वहां का पानी भी गरम था और खाने के लिए बहुत कुछ था। कछुओं के पास वो सब कुछ था जो कछुए चाहते थे। और वे सभी खुश थे, वे दिन भर खाते और नहाते थे। वे काफी खुश थे... लेकिन फिर उनके राजा यर्टल ने, निर्णय लिया कि जिस राज्य पर वो शासन कर रहा था वो बहुत छोटा था. यर्टल ने कहा, "मैं जो कुछ देख पाता हूं मैं सिर्फ उसका ही शासक हूं. लेकिन मैं बहुत दूर तक नहीं देख पाता हूं. यही परेशानी है. इस पत्थर के सिंहासन पर बैठकर, मैं सिर्फ अपने तालाब को ही देख पाता हूं लेकिन मैं दूर तक की चीज़ों को नहीं देख पाता हूं. जिस सिंहासन पर मैं बैठा हूं वो बहुत नीचे है. उसे ऊपर होना चाहिए." उसने भौहें चढ़ाते हुए कहा. "अगर मैं ऊंचाई पर बैठ पाता, तो फिर मैं कितना बड़ा होता! फिर मैं महान राजा होता! जो कुछ भी मैं देखता मैं उसका शासक होता!"

On the far-away Island of Sala-ma-Sond, Yertle the Turtle was king of the pond. A nice little pond. It was clean. It was neat. The water was warm. There was plenty to eat. The turtles had everything turtles might need. And they were all happy. Quite happy indeed. They were ... until Yertle, the king of them all, Decided the kingdom he ruled was too small. "I'm ruler," said Yertle, "of all that I see. But I don't see enough. That's the trouble with me. With this stone for a throne, I look down on my pond But I cannot look down on the places beyond. This throne that I sit on is too, too low down. It ought to be higher." he said with a frown. "If I could sit high, how much greater I'd be! What a king! I'd be ruler of all I could see!"


BookYertle The Turtle
AuthorDr Joyas
LanguageHindi
Pages18
Size4.5 MB
FilePDF
CategoryChildren
DownloadClick on the button given below


Post a Comment