जन्नत में क्या होगा हिंदी पीडीएफ | Jannat Me Kya Hoga Hindi PDF



Jannat-Me-Kya-Hoga-Hindi-PDF



जन्नत में क्या होगा | Jannat Me Kya Hoga Hindi PDF Book Free Download :

आसमान में तुम्हारा रिज़्क भी है और वह भी जिसका तुमसे वायदा किया जाता है। तू अपने असल काम में लग जा, तेरा आका और मौला तेरी ज़रूरियात का कफील होगा । इन्सान अभी माँ के पेट में होता है कि उसके रिज़्क का वहीं से इन्तिज़ाम कर दिया जाता है। माँ के पेट से बाहर आया और रब्बे जुल-जलाल ने अपने फल व करम से उसके लिए दूध की ऐसी नहरें जारी कर दीं जिनमें मिठास भी है, हल्कापन भी है, लज्ज़त भी है, जरूरत के मुताबिक़ हरारत भी है और जिस्म की बढ़ोतरी के लिए कुव्वत और ताकत भी । 


औरत का सीना नौमौलूद (नव जात) के लिए रिज़्क़ का कुदरती ज़रिया और दूध का खुश्क न होने वाला चश्मा बन जाता है। जो ज़ात उस वक़्त तुम्हें पालती और रिज़्क मुहैया करती है वह सारी ज़िन्दगी रिज़्क देगी। इस दुनिया में अपने असली मकसद को जानो। याद रखो ! अगर तुमने इस खेत में आख़िरत में काम आने वाली खेती बोई तो मज़े करोगे वरना इसका अन्जाम बड़ा तबाहकुन और दर्दनाक होगा। 


अंबिया-ए-किराम अलैहिमुस्सलाम हर ज़माने में लोगों को भूला सबक़ यद दिलाने आए और सबसे आख़िर में ख़ातिमुल अंबिया हवी दो आलम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम तशरीफ़ लाए और उन्होंने भी खुदा की मख़्लूक को खुदा से इसी तरीके से मिलाया जिस तरह उनके साथी अंबिया अलैहिमुस्सलाम ने मिलाया था। नेक आमाल पर जन्नत का वायदा किया गया है। अपने फ़ीज़े को अदा कीजिए और उसपर फज्ले इलाही से हमेशा की नेमतों के मुस्तहिक बन जाइए।


दुनिया आज़माइश, चिन्ताओं, गमों और परेशानियों का घर है। इन परेशानियों से ग़मगीन, परेशान और बेक़रार न होओ सब्र करो दुनियावी के मज़े उड़ाने में न लगो । आख़िरत की नेमतें और याद करके इन दुनियावी लज़्ज़तों से मुंह फेर लो। हराम चीज़ों को अल्लाह जल्ल शानुहू के ख़ौफ़ व डर और जन्नत की नेमतों के हासिल होने की नीयत से छोड़ दो। वहाँ तुम्हें हमेशा रहने वाली नेमतें मिलेंगी। 


जन्नत की उन राहतों के मुक़ाबले पर तमाम दुनिया की राहतें और नमतें बेहकीकत हैं। अल्लाह तआला के ख़ौफ़ को सामने रखते हुए अपने आपको सही रास्ते पर रखिए। जन्नत की लौ लगाइए, सही रास्ते पर अग्रसर रहिए, इन्शा अल्लाह जन्नत की अज़ीम दौलत और वसीअ सल्तनत मिलेगी और दर्दनाक जहन्नम के अज़ाब और अल्लाह के गज़ब से छुटकारा हासिल होगा।


दिल चाहा कि पढ़ने वालों की ख़िदमत में जन्नत मुताल्लिक चन्द कुरआनी आयतें और मुबारक हदीसें पेश कर दी जाएं जो अल्लाह तआला के नेक बन्दों के लिए जाज़िब और जन्नत की तरफ़ ले जाने का ज़रिया बनें और किसी की दुआ से इस नाकारा को भी जन्नत का परवाना मिल जाए तो बड़ी ही खुशनसीबी की बात हो। अल्लाह की रहमत बहाना ढूंढती है, शायद यही बहाना बन जाए। इसलिए आने वाले पन्नों में यह मुवारक जखीरा पेश किया है।


इसलिए ऐ क़ियामत और आख़िरत पर ईमान व यकीन रखने वालो! ऐ हुज़ूरे अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के मानने वालो! ऐ कुरआने करीम और अहादीसे नबविया के मानने वालो ! गफलत की नींद से जागो, न मालूम कब, किस वक्त और कहाँ आँख बन्द हो जाए और फिर जन्नत और दोज़ख़ में से एक की तरफ भेज दिया जाए।


Bookजन्नत में क्या होगा / Jannat Me Kya Hoga
AuthorDr. Muhammad Habibullah Mukhtar 
LanguageHindi
Pages76
Size37 MB
FilePDF
CategoryIslamic Books