नीति धर्म हिंदी पुस्तक पीडीएफ | Neeti Dharma Hindi Book PDF Download
इन दिनों दुनिया में पाखंड बढ़ गया है। मनुष्य चाहे जिस धर्म का माननेवाला हो, उस धर्म के ऊपरी रूपमात्र का विचार करता है और अपने सच्चे फर्ज़ को भूल जाता है । अत्यंत धन संग्रह के कारण दूसरे लोगों को क्या कष्ट मिलता है, इसका ख्याल हम शायद ही करते हैं । अतिशय सुकुमार नन्हें-नन्हें प्राणियों को मारकर अगर उनकी खाल के मुलायम मोज़े बनाये जा सकें तो यूरोप की महिलाओं को उनकी खाल के मोजे पहनने में जरा भी हिचक न होगी । राकफेलर की गिनती दुनिया के बड़े-से-बड़े धन कुबेरों में है। दुनिया जानती है कि पैसा इकट्ठा करने में उन्होंने नीति के कितने ही नियमों को तोड़ा है। यों चारों ओर देखकर यूरोप और अमरीका के बहुतेरे मनुष्य धर्म के विरोधी हो बैठे हैं । वे यह दलील देते हैं कि दुनिया में अगर कोई भी धर्म हो तो दुराचरण, जो इतना बढ़ गया है, वह बढ़ना न चाहिए । यह विचार भूल से भरा हुआ है । मनुष्य अपने सदा के अभ्यास के अनुसार अपना दोष न देखकर अपने औजार को दोष देता है, वैसे ही लोग अपनी खोट का विचार न कर धर्म को ही बुरा कहते हैं और स्वच्छंद होकर जो जी में आए वह करते हैं । यह देखकर अमरीका और यूरोप में ऐसे बहुत से लोग निकल आए हैं जो यह सोचकर कि यों सब धर्मों का नाश हो जाय तो दुनिया की भारी हानि होगी और लोग नीति का रास्ता छोड़ देंगे, जुदा-जुदा रास्ते से लोगों को नीति- पथपर लाने का प्रयास कर रहे हैं । एक ऐसा मंडल स्थापित हुआ है जो सब धर्मों के तत्त्वों की खोज करके यह तथ्य प्रस्तुत करता है कि सभी धर्म नीति तो सिखाते ही हैं, उनका आधार भी अधिकांश में नीतिक नियम ही होते हैं । और कोई आदमी धर्म विशेष को माने या न माने, पर वह नीति के नियमों का पालन न कर सके तो ऐसे आदमी के किये इस लोक या परलोक में अपना या दूसरों का भला नहीं होने का । जो लोग कुछ पंथों-सम्प्रदायों में पाखंड का बोलबाला देखकर धर्म मात्र को नफ़रत की निगाह से देखते हैं ऐसे लोगों की शंकाओं का समाधान करना इस मंडल का उद्देश्य है । इस मंडल को चलाने वाले सब धर्मों का सार निकाल कर उसमें से केवल नीति के विषयों की चर्चा करते हैं । इस मत को वे नीति-धर्म अथवा 'एथिकल रिलिजन' कहते हैं । इस मंडल का काम किसी भी धर्म का खंडन करना नहीं है । चाहे जिस धर्म के मानने वाले उसमें दाखिल हो सकते हैं । इस मंडल का लाभ यह होता है कि इस तरह के लोग अपने धर्म का अधिक दृढ़ता से पालन करने लगते हैं और उसमें नीति के विषय में जो उपदेश दिये गए हों, उन पर अधिक ध्यान देते हैं । इस मंडल के सदस्य पक्के मन से मानते हैं कि मनुष्य को नीति का पालन करना ही चाहिए और यह न हुआ तो दुनिया का विधान, व्यवस्था टूट जायगी और अंत में भारी हानि होगी ।
Hypocrisy has increased in the world these days. Whatever religion a person is a follower of, he thinks only about the superficial form of that religion and forgets his true duty. We hardly think about the suffering that other people suffer due to excessive accumulation of wealth. If soft socks can be made from the skin of very delicate small animals by killing them, then the women of Europe will not have the slightest hesitation in wearing socks made from their skin. Rockefeller is counted among the world's biggest wealth magnates. The world knows that he has broken many rules of ethics in collecting money. Looking around, many people in Europe and America have become against religion. They argue that if there is any religion in the world then the vices which have increased so much should not increase. This idea is full of error. According to his usual practice, man blames his tools instead of seeing his own faults, similarly people, without considering their own faults, call religion bad and freely do whatever comes to their mind. Seeing this, many people have emerged in America and Europe who, thinking that if all the religions are destroyed, the world will suffer a huge loss and people will leave the path of morality, they are trying to bring people on the path of morality through various means. Are trying. A group has been established which explores the elements of all religions and presents the fact that not only do all religions teach ethics, most of them also have ethical rules as their basis. And whether a person follows a particular religion or not, but if he is unable to follow the rules of morality, then such a person will not be of any benefit to himself or others in this world or the next world. The aim of this group is to resolve the doubts of those people who, seeing the prevalence of hypocrisy in some sects and sects, look upon religion with hatred. Those who run this group extract the essence of all religions and discuss only the matters of policy. They call this belief Neeti-Dharma or 'Ethical Religion'. The work of this group is not to refute any religion. Followers of any religion can enter it. The benefit of this group is that such people start following their religion more strongly and pay more attention to the teachings regarding morality given in it. The members of this group strongly believe that man must follow the policy and if this is not done then the law and order of the world will break down and in the end there will be huge loss.
Book | नीति धर्म / Neeti Dharma |
Author | Mohandas Karamchand Gandhi |
Language | Hindi |
Pages | 50 |
Size | 5 MB |
File | |
Category | Hindi Books, Politics |
Download | Click on the button below |