भविष्य मालिका हिंदी पुस्तक पीडीएफ | Bhavishya Malika Hindi Book PDF



Bhavishya Malika Hindi Book PDF


भविष्य मालिका हिंदी पुस्तक पीडीएफ / Bhavishya Malika Hindi Book PDF


भविष्य मालिका कोई एक ग्रंथ नहीं है बल्कि ग्रंथों की माला है अर्थात बहुत सारे ग्रंथ है। इस पीडीएफ में जो तथ्य है वह विभिन्न मालिका ग्रंथ से है। इस पीडीएफ में विभिन्न स्रोतों से भविष्य मालिका की जरूरी तथ्यों को एक साथ संजोकर रखा गया है। जिससे कि मालिका के जरूरी तथ्य एक बार मे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। 

अगर कहीं पर कुछ त्रुटि हुई है तो उसके लिये क्षमाप्राथि हूँ। कब कौन सी घटना घटेगी यह मालिका में अंकों और ग्रह संयोग के संकेत के आधार पर बताया गया है। इसी को लोग डिकोड करने की कोशिश करते है, और बताते है कि कब कौन सी घटना घटेगी। मालिका डिकोड करना सब के बस की बात नहीं है। जैसे की कुछ लोग बोल रहे थे अप्रैल 2023 में चीन भारत मे हमला करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

क्योंकि ऐसा जिसने भी कहा था उनकी डिकोडिंग गलत थी। मालिका में वर्णित सभी घटनाये अवश्य ही घटित होगी। लेकिन अगर कोई कहता है कि इस दिन यह घटना घटेगी तो पूर्ण रूप से विस्वास नहीं करें। क्योंकि डिकोडिंग के गलत होने के चान्सेस रहते है। जैसे कुछ लोग मालिका को डिकोड कर के बोल रहे हैं कि 2023 के अंत तक भारत मे हमला हो जायेगा लेकिन हो सकता है यह गलत हो और हमला 2023 में ना होकर 2024 या फिर 2025 में हो। 

भविष्य मालिका ग्रंथ को सभी नहीं समझेंगे, कुछ मज़ाक भी उड़ाएंगे। इसलिये मूर्खो से बहस नहीं करे। यह बात पंचसखा भी जानते थे। इस पर उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है। मनुष्य लोग माया में डूबे रहेंगे, उन्हें प्रत्येक वर्ष विभिन्न तरीकों से चेतावनी मिलती रहेगी, पर मनुष्य समाज के गर्व, अहंकार, छमता, अर्थ, सुख, शांति व दम्भ के चक्रव्यूह में फंसे होने के कारण भविष्य मालिका की वाणी उनके कानों तक नही पहुंचेगी।





Bookभविष्य मालिका / Bhavishya Malika
AuthorUnknown
LanguageHindi
Pages83
Size10 MB
FilePDF
CategoryHindi Books, Hinduism
DownloadClick on the button below

Pdf Download Button