मनको वश करनेके उपाय Man Ko Vash Karne Ke Upaya Hindi PDF Book



Hindi Book Man Ko Vash Karne Ke Upaya Hanuman Prasad Poddar Bhaiji Gita Press Gorakhpur PDF Download for free
हिंदी पुस्तक मनको वश करनेके उपाय हनुमान प्रसाद पोद्दार भाईजी गीता प्रेस गोरखपुर पीडीएफ डाउनलोड करे मुफ्त में



Man-Ko-Vash-Karne-Ke-Upaya-Hindi-PDF-Book



मनको वश करनेके उपाय पुस्तक | Man Ko Vash Karne Ke Upaya Hindi Book PDF Download

चित्त का विक्षेप दूर करने के लिये पाँच में से किसी एक तत्व का खूब अभ्यास करना चाहिये। एक तत्व के अभ्यास का मतलब ऐसा भी हो सकता है कि किसी एक मूर्त्तिविशेष की तरफ एकष्टि से देखते रहना, जब तक आंखों की पलक खुद से बंद न होने लगे या फिर आँखों में जलन आ जाय तबतक उसी चिह्नकी तरफ देखते रहना चाहिये। चिह्न का आकार समय के साथ छोटा करते रहना चाहिये। अन्तमें उस चिह्नको बिलकुल ही हटा देना चाहिये।

अवलोकन न करनेपर भी दृष्टि स्थिर रहे, ऐसा हो जानेपर चित्त का विक्षेप बिलकुल नहीं होता है। इस प्रकार प्रतिदिन थोड़ा थोड़ा अभ्यास किया जाय तो मन को स्थिर करने में सफलता मिल सकती है। इसमें कोई दो राय नही कि जो जितना अधिक समय तक अभ्यास कर सकेगा उसे उतना ही अधिक लाभ होगा। सब जगह भगवान् के किसी नामको लिखा हुआ समझकर उस नाम के ध्यानमें मन लगाना चाहिये। 

भगवान्के किसी स्वरूप विशेषकी होने की मन में कल्पना कर उसकी पूजा करनी चाहिये। पहले हमे मूर्तिके प्रत्येक अवयव का अलग अलग ध्यान करन चाहिए। फिर मूर्ति के सम्पूर्ण भाग पर ध्यान करना चाहिये। हमे उस मूर्तिमें मनको अच्छी तरह स्थिर कर देना चाहिये। मूर्तिके ध्यानमें इतना तन्मय हो जाना चाहिये कि किसी और चीज का भान ही न रहे। फिर कल्पना प्रसृत सामग्रियों से भगवान्‌की मानसिक पूजा करनी चाहिये। प्रेमपूर्वक की हुई नियमित उपासना से मनको निश्चल करनेमें बड़ी सहायता मिलती है।





पुस्तकमनको वश करनेके उपाय पीडीएफ / Man Ko Vash Karne Ke Upaya PDF
लेखकहनुमान प्रसाद पोद्दार
प्रकाशकगीता प्रेस, गोरखपुर
भाषाहिन्दी
कुल पृष्ठ39
आकार0.8 MB
फाइलPDF
StatusOK


Download Button